Politics

सीएम पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे रुद्रपुर का दौरा, 10 दिवसीय सरस मेंले का करेंगे शुभाराम्भं।

Published

on

रुद्रपुर – ऊधम सिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर के गांधी पार्क में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय सरस मेंले की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया जा रहा है। कल से शुरू होने वाले इस सरस मेले का मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुभाराम्भं करेंगे। कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड गणेश जोशी भी शिरकत करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।


वीओ – रुद्रपुर के गांधी पार्क में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले इस 10 दिवसीय मेले के शुभारंभ अवसर पर नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गांधी पार्क में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करेगे। जिसके बाद स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे। इस मेले में सरकार द्वारा चलाई का रही जनकल्याणकारी योजनाओं को महिलाओं व आम जनता तक एक प्लेटफॉर्म पर पहुँच सकें उसके लिए प्रयास किये जा रहे है, मेले में स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं द्वारा स्टॉल भी लगाए जा रहे है। इस स्टॉलों में हाथ से निर्मित हस्तशिल्प, खाद्य सामग्री आदि स्टॉल सम्मलित होंगे। वही इस मेले के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गल्ला मंडी से बाजार होते हुए गांधी पार्क तक भव्य रोड शो में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद जगह-जगह तराई में रहने वाले सभी समाजों के लोगों द्वारा अपनी संस्कृति के माध्यम से उनका स्वागत किया जाएगा और व्यापारियों द्वारा भी भव्य स्वागत होगा उसके बाद गांधी पार्क में नारी वंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महिलाओं को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version