Breakingnews
सीएम योगी पहुंचे देहरादून, यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव का करेंगे दौरा….
देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देहरादून पहुंचे। वहां से हेलीकाप्टर के माध्यम से वे यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां मा गढ़वासिनी मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे और इसके बाद स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण भी करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास को लेकर चर्चा भी होगी, और इस कार्यक्रम का ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया है।