बद्रीनाथ – भू बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ धाम में ठंड का असर अब महसूस होने लगा है। सुबह और शाम को ठंडी हवाओं के चलते संबंधित विभाग ने धाम के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दी है, ताकि तीर्थ यात्रियों को राहत मिल सके।
बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर हर दिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री भगवान बद्री विशाल जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक कुल 11,83,48 तीर्थ यात्रियों ने भगवान बद्री विशाल जी के दरबार में हाजिरी लगाई है। ठंड का मौसम जरूर आ चुका है, लेकिन तीर्थ यात्रियों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है।
गंभीर ठंड के बावजूद, श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल जी के सिंह द्वार पर घंटों तक लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। इस दौरान वे “जय बद्री विशाल जी” के नारे लगाते हुए अपने श्रद्धा भाव का प्रदर्शन कर रहे हैं।
धाम में सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है, ताकि तीर्थ यात्री सुरक्षित और आराम से दर्शन कर सकें। ठंड के मौसम में भी श्रद्धालुओं की यह आस्था उनके समर्पण और विश्वास को दर्शाती है।