Pithauragarh
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत समिति की बैठक, डीएम रीना जोशी ने समाज के सभी वर्गों को भी नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील।
पिथौरागढ़ – जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद स्तरीय समिति की जिला सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निदेशक समाज कल्याण से प्राप्त नशामुक्त भारत अभियान सप्ताह के तहत 26 जून से 30 जून तक आयोजित होने वाले अभियानों के विषय मे चर्चा की गई।
बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कार्मिकों को नशा मुक्ति के लिए भी शपथ दिलाई गई की न केवल हमारे समुदाय परिवार दोस्त बल्कि खुद को नशा मुक्त बनाएंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है जिलाधिकारी द्वारा कार्मिकों को भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाने के साथ ही नशे के दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया गया एवं समाज के सभी वर्गों को भी नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील कार्मिकों से की गई।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, सीओ परवेज अली,समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।