Crime
गोली कांड से हड़कंप: युवक पर फायरिंग के बाद आरोपी हुआ फरार !
काशीपुर – आपसी विवाद में आरोपी ने एक युवक पर अपनी पिस्टल से फायर झोंक दिया गनीमत रही पिस्टल से निकली गोली पीड़ित युवक को छूकर निकल गई। वही इससे पहले आरोपी दूसरी गोली युवक पर झोंक पाता वहां मौजूद लोगों ने आरोपी से पिस्टल छीन लिया जिसके बाद बड़ती भीड़ देख आरोपी घटना को अंजाम दे वहां से भाग गया।

सूचना मिलने पर काशीपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने जानकारी कलेक्ट करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है जिससे फायर झोंकने वाले युवक को पकड़ा जा सके। दूसरी और शहर के बीचों बीच श्मशान घाट के गेट पर हुई इस वारदात को बारीकी से देख रहे काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि गोलीकांड को लेकर जानकारी इकठ्ठा करने के साथ ही पुलिस को जरूरी निर्देश दिए हैं और जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।
#Gunshotincident, #Firingattack, #Accusedwithpistol, #Youthnarrowlyescaped, #Policeinvestigation