Dehradun

देहरादून: “हेल्थ कोंक्लेब” में दिग्गजों का लगा जमावड़ा, चौबीस वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए अभूतपूर्व कार्य।

Published

on

देहरादून – चौबीस वर्षों में उत्तराखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में  अभूतपूर्व कार्य किया है चाहे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचने की बात हो चाहे अंतिम गाँव से व्यक्ति को लाकर बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करना हो आज ज़रूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार तत्काल एंबुलेंस के साथ एयर एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया जा रहा है यह बात उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कही । धन सिंह रावत डाक्टर्स डे पर आयोजित हेल्थ कोंक्लेब पर कही ।

उन्होंने कहाँ आज दूरस्थ जगहों से भी बीमार लोगो को लाने के लिए डंडी कंडी की भी व्यवस्था की गई है । उन्होंने कहाँ की आज आयुष्मान कार्ड से हर ज़रूरत मंद को तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है । इस अवसत पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने राज्य में चल रहे स्वास्थ्य सेवा के साथ एनी विकास कार्यों को भी बताया ।

प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि आज कोई भी कार्य वित्त की कमी के करण रुकने नहीं दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि आज राज्य में पर्याप्त वित्त की व्यवस्था है और राज्य प्रगति के पाथ पर अग्रसर ही ।

आई टीवी ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए नीट परीक्षा में हुए पेपर लीक पर कड़े प्रहार किए । उन्होंने कहा डाक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है और आज वही संदेह के घेरे में है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने स्वास्थ्य में पर्यावरण के महत्व को समझाया उन्होंने कहाँ स्वस्थ रहने के लिए खुश रहना ज़रूरी है इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ प्रशंचित रहे । इंडिया न्यूज़ के हेल्थ कोंक्लेब में प्रदेश के कई दिग्गजों ने सिरकत किया । कार्यक्रम में उत्तराखंड में चुनिंदा उन डाक्टरों को भी सम्मानित किया गया जो सही मायने में पहाड़ और पहाड़ के लोगों की सेवा को समर्पित है

प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर के बी जोशी , महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुमिता प्रभाकर , प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डाक्टर महेश कुड़ियाल , डाक्टर अमित जोशी , डाक्टर अवनी कमल ,डाक्टर इंद्रसेन श्रीवास्तव , डाक्टर सिद्धांत खन्ना , डाक्टर अरविंद चौधरी , डाक्टर राजकुमार , डाक्टर मुकुल ,डाक्टर राहुल बयाना मुख्य रहे । कार्यक्रम में आई जी सीआरपीएफ भानु प्रताप सिंह , निवर्तन मेयर सुनील उनियाल गामा , महिला एवम् बाल संरचना आयोग की अध्यक्ष डाक्टर गीता खन्ना , बफ़ बोर्ड के चेयरमैन शदाब शम्स ,राज्यमंत्री मधु भट्ट , पूर्व मंत्री राज कुमार पुरोहित, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजीव वर्मा , पुरुषोत्तम भट्ट अध्यक्ष अपना परिवार सहित प्रदेश के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version