Festival

20 या 21 अक्टूबर दिवाली की डेट को लेकर खत्म कन्फ्यूजन, इस मनाया जाएगा त्यौहार

Published

on

 हिंदू व्रत, पर्व और त्योहारों को लेकर बीते कुछ समय से असमंजस की स्थिति बन रही है। दीवाली को लेकर भी ऐसी ही असमंजस की स्थिति इस बार बन रही है। जिस कारण लोग परेशान है कि 20 अक्टूबर या 21 अक्टूबर आखिरकार दिवाली का त्यौहार किस दिन मनाया जाएगा।

20 या 21 अक्टूबर कब है दिवाली ?

दिवाली को लेकर बन रही असमंजस की स्थिति में हरिद्वार के पुरोहितों और ज्योतिषविदों ने स्थिति को साफ करते हुए बताया है कि (diwali date 2025) दिवाली किस दिन मनाई जाएगी। धर्मनगरी हरिद्वार के पुरोहितों और ज्योतिषविदों के मुताबिक जिस वर्ष प्रतिपदा का मान अधिक होता है उस दिन अमावस्या और प्रतिपदा युक्त दीपावली होती है और उसी दिन दिवाली मनाई जाती है।

उत्तराखंड में 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली

धर्मनगरी हरिद्वार के पुरोहितों और ज्योतिषविदों के सर्वसम्मत मत के मुताबिक इस बार दिवाली 21 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी। 21 अक्टूबर को दिवाली पूजन किया जाएगा। हरिद्वार के विद्वानों का कहना है कि इस बार दीपावली अमावस्या और प्रतिपदा युक्त होगी। ऐसा संयोग कभी-कभी आता है जब तिथियों के मान में भिन्नता के कारण मतभेद होता है। लेकिन 21 अक्टूबर को ही दिवाली पूजन करना शुभ होगा।

दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी के मुताबिक इस बार दीवाली की पूजा 21 अक्तूबर को सूर्य अस्त के बाद 2 घंटे 24 मिनट तक किया जा सकता है। ऐसे में लोग दिवाली पूजन रात 8 बजकर चार मिनट तक कर सकते हैं। इसमें भी शाम 7 बजकर 15 मिनट से लेकर रात आठ बजकर तीस  मिनट तक लाभ की चौघड़िया में लक्ष्मी पूजन किया जा सकता है जो कि शुभ रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि गृहस्थ लोग 21 अक्तूबर को पूजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version