Haldwani

बधाई अनामिका! लालकुआं की बेटी ने ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पीएचडी कर रचा कीर्तिमान

Published

on

हल्द्वानी-लालकुआं (विन्दुखत्ता): विन्दुखत्ता, इंद्रा नगर प्रथम निवासी अनामिका धामी, पुत्री नरेंद्र सिंह धामी ने जैविक रसायन विज्ञान (Organic Chemistry) में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। अनामिका ने यह उपाधि सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ (Central Drug Research Institute) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से अर्जित की है।

मूल रूप से खेला, धारचूला निवासी अनामिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर से जैविक रसायन विज्ञान में एम.एससी. की पढ़ाई की थी।

उनकी यह उपलब्धि मेहनत, लगन और वैज्ञानिक सोच का परिणाम है। अनामिका की सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

अनामिका धामी की यह उपलब्धि विशेष रूप से ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों की बेटियों के लिए प्रेरणादायक है…जो उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं।

#AnamikaDhamiPhD #CDRILucknowResearch #UttarakhandGirlScientist #PhDAchievementIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version