Dehradun

स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध, मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर दिया धरना….

Published

on

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने आज राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा की खस्ताहाल स्थिति को लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हालांकि, मंत्री धन सिंह रावत अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।

धरने के दौरान प्रीतम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के हालात अत्यंत गंभीर हैं, लेकिन राज्य सरकार केवल जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को केवल झूठे वादे किए हैं और स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्रों में भी लोगों को निराश किया है।

प्रीतम सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह धरना केवल प्रतीकात्मक है, लेकिन अगर स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा, “सरकार को झूठे वादों से बाहर निकलकर जनता की समस्याओं का समाधान करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता, तो कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे।”

कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सुधार के बिना उत्तराखंड का विकास संभव नहीं है और मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक को इन मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

 

 

 

Advertisement

#PritamSingh #CongressProtest #DehradunNews #HealthEducationCrisis #UttarakhandPolitics #RuralDevelopment #UttarakhandNews #ProtestForEducation #HealthSectorIssues #YouthEmployment #PoliticalProtest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version