Haldwani

30 करोड़ की लागत…लेकिन ईंटों ने खोल दी पोल, आप भी जानिए पूरा मामला !

Published

on

हल्द्वानी: शहर के बीचों-बीच 30 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा महिला अस्पताल का नया भवन अब सवालों के घेरे में आ गया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर तब सवाल और भी तीखे हो गए जब बुधवार को नैनीताल सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने खुद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सांसद को मौके पर कई अनियमितताएं और देरी साफ तौर पर नजर आईं। उन्होंने बताया कि लंबे समय से निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे मरीजों और आने-जाने वालों को भारी असुविधा हो रही है।

सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब सांसद अजय भट्ट ने खुद ईंट की मजबूती जांचने के लिए उसे हाथ से पकड़ा, और ईंट इशारों ही इशारों में टूट गई! सांसद ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईंटों की गुणवत्ता की तत्काल जांच कराई जाए।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए अब तक 14 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, और शेष 16 करोड़ के लिए जल्द ही सचिव स्वास्थ्य से बजट जारी कराने की बात की जाएगी। साथ ही सांसद ने स्पष्ट कहा कि वे यह सुनिश्चित करने आए हैं कि सरकारी धन का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है?

अजय भट्ट ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। अब देखना यह होगा कि इस निरीक्षण के बाद कार्य में कितना सुधार आता है या फिर निर्माण में अनदेखी यूं ही जारी रहेगी।

#HospitalConstruction #QualityCheck #AjayBhattInspection #PublicFundsUtilization #InfrastructureDelay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version