big news
उत्तराखंड की संस्कृति और विकास योजनाओं को लेकर सीएम धामी की ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट
नई दिल्ली:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें चारधाम का पावन प्रसाद भेंट किया और राज्य की सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय उत्पादों की झलक भी दी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड न केवल आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक है, बल्कि राज्य सरकार यहां की स्थानीय हस्तशिल्प, जैविक उत्पादों और धार्मिक पर्यटन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को राज्य में चालू विकास कार्यों, विशेषकर सड़क संपर्क, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्रों में हुई प्रगति से अवगत कराया।