Haridwar

हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, डुबकी लगा कर पुण्य और मोक्ष की कर रहे कामना।

Published

on

हरिद्वार –  आज मकर संक्रांति का स्नान पर्व है. वैसे तो सभी गंगा स्नानो का बड़ा ही महत्व है, मगर मकर संक्रांति स्नान व्यक्ति के लिए पुण्यदायी और जीवनदायी है। हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य और मोक्ष की कामना कर रहे हैं।

साल का पहला बड़ा गंगा स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति का है. इस स्नान पर्व का काफी महत्व है, क्योंकि मकर संक्रांति के पर्व के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसी के साथ ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी हो जाते हैं. इसलिए मकर संक्रांति के स्नान को खास माना जाता है. हरिद्वार में मकर सक्रांति पर मां गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ती है. देशभर से श्रद्धालु आकर यहां आस्था की डुबकी लगाते हैं. मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के दिन गंगा स्नान करने के उपरांत तिल और खिचड़ी के साथ वस्त्रों का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है,

स्नान के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है पूरे मेला क्षेत्र को 7 ज़ोन ओर 17 सेक्टरों में बंटा गया है जिसमें अतिरिक्त पुलिस बल को डियूटी पर लगाया गया है साथ ही किसी तरह के जाम से बचने के लिए भारी वाहनों को शहर से बाहर ही रोका गया है जिनको स्नान समाप्त होने पर ही शहर में प्रवेश  की अनुमति दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version