Dehradun
झंडा मेला में उमड़ी श्रधालुओं कि भीड़ , दरबार साहिब से शुरू हुई नगर परिक्रमा , भजनों में झूमी मंडली।
झंडा मेला , देहरादून : आज सुबह राजधानी देहरादून में श्रीझंडे जी आरोहण के तीसरे दिन दरबार साहिब से नगर परिक्रमा शुरू हई। भजन कीर्तन से निहाल हुई संगत, एसजीआरआर बिंदाल में रुकी . श्रधालुओं कि मंडली सुंदर-सुंदर भजनों पर संगत झूमती नजर आई।
श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में नगर परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ निकली , इस दौरान सड़कों पर आस्था का सैलाब के चलते श्री झंडे जी मेले की नगर परिक्रमा के लिए शहर का रूट बदला गया है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए । बीते बुधवार को दून में भक्ति, उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ श्री झंडे जी का आरोहण हुआ उसके पश्चात् द्रोणनगरी गुरु महाराज के जयकारों से गूंज उठी। श्रीझंडे जी के आरोहन साथ ही छह अप्रैल तक चलने वाला मेला भी शुरू हो गया।
वहीँ सहर कि सड़कों पर दिखी संगत में देशभर से देहरादून पहुंचे हजारों श्रद्धालु श्री झंडे जी आरोहण के साक्षी बने।हर साल की तरह आरोहण होते ही बाज ने भी श्री झंडे जी की परिक्रमा की गयी और जगह-जगह लंगर लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। वहीं श्री दरबार साहिब में एलईडी स्क्रीन लगाकर सजीव प्रसारण दिखाया गया।
नगर परिक्रमा के चलते पटेलनगर मंडी और बल्लीवाला समेत अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहन सहारनपुर चौक से नहीं भेजे जा रहे। ऐसे में रूट डायवर्जन के चलते ,नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर कांवली रोड से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा। पटेलनगर मंडी से आने वाले ट्रैफिक को कमला पैलेस की ओर भेजा जा रहा है। साथ ही बल्लीवाला से आने वाले यातायात को जीएमएस रोड व लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड की ओर भेजा जा रहा है।
वहीँ बिन्दाल से घंटाघर के मध्य पहुंचने पर चकराता रोड से घंटाघर आने वाले ट्रैफिक को बल्लूपुर चौक और बिन्दाल चौकी कट से कैंट की ओर डायवर्ट किया गया है।