Udham Singh Nagar
कस्टम विभाग ने पकड़ा 12000 किलो चाइनीज लहसन , प्रसाशन ने किया जमींदोज….
उधमसिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में एक बड़ी जब्ती का मामला सामने आया है। नेपाल से भारत लाए जा रहे दो ट्रालियों में 12,000 किलो चाइनीज लहसन पकड़े गए हैं। यह लहसन बनबसा से कस्टम विभाग ने बरामद किया और बाद में खटीमा तहसील परिसर में लाकर नष्ट कर दिया।
कस्टम विभाग के अधिकारी मुकेश शाहू ने बताया कि यह लहसन चाइना का है, जो नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था। इस लहसन में चार प्रकार की बीमारियों के संक्रमण की संभावना जताई गई है, जो भारत में फैल सकते हैं। इसके अलावा, 2025 में भारत सरकार ने इस लहसन को प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद यह लगातार नेपाल से भारत लाया जा रहा था।
कस्टम अधिकारी ने यह भी बताया कि अगर यह लहसन या इसके द्वारा फैलने वाली बीमारियां भूमि में समा जाती हैं तो उसका इलाज करना बेहद मुश्किल होगा। ऐसे में इसे जल्द से जल्द नष्ट करना जरूरी था।
खटीमा के उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कस्टम विभाग ने प्रतिबंधित लहसन को खटीमा प्रशासन के सुपुर्द किया, जिसके बाद इसे तहसील परिसर में पूरी तरह से नष्ट किया गया और मिट्टी में जमींदोज कर दिया गया।