Crime
खतरनाक हमला: खनन कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, राहगीर की हालत गंभीर….
रुड़की – हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में एक खनन कारोबारी पर देर शाम बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी। इस घटना में खनन कारोबारी साबिर अली की थार कार को निशाना बनाया गया, जिससे आसपास के राहगीरों में अफरातफरी मच गई।
घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गाँव में हुई। फायरिंग के दौरान एक राहगीर भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है।
साबिर अली ग्राम शांतरशाह का निवासी है, और इस हमले की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
#Gunfire, #Miningbusinessman, #Rugby, #Injuredbystander, #Investigation, #roorkee, #uttarakhandpolice, #uttarakhand