रुद्रप्रयाग: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि का ऐलान किया गया है। यह घोषणा पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में हुई, जहां केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण तिथि का निर्धारण किया गया।
आचार्य द्वारा पंचांग गणना के अनुसार, मंदिर के कपाट 2 मई 2025 को खोले जाएंगे। इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह छह बजे से पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हुआ। बाबा केदार को बाल भोग और महाभोग अर्पित करते हुए श्रद्धालुओं ने भव्य आरती की।
इस अवसर पर केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ऊखीमठ पहुंचने के बाद, इस दिन के ऐतिहासिक महत्व की पुष्टि की गई। पुजारियों शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और गंगाधर लिंग ने भी इस तिथि की घोषणा की और श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन की खुशी का अहसास कराया।
#KedarnathOpening #Mahashivaratri #KedarnathDate #TempleOpening #BhimashankarLing