Breakingnews
फर्जी आईकार्ड बांटने को लेकर डीएवी कॉलेज के छात्र आपस में भिड़ें, चले लात घूसे, पुलिस ने दौड़ाया, देखें वीडियो।
देहरादन – डीएवी कॉलेज देहरादून में फर्जी आईकार्ड बांटने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी और आर्यन संगठन के छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों में जमकर लात घूसे चले। हालात यहां तक पहुंच गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

डीएवी पीजी कॉलेज में आठ बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर कॉलेज के 4709 छात्र-छात्राएं अपने वोट का प्रयोग करेंगे। डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य वीसी पांडेय ने बताया, कॉलेज में छह बूथ बनाए गए हैं। 1708 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। एमकेपी की मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अर्चना शुक्ला ने बताया, 1866 छात्राएं अपने मत का प्रयोग करेंगी। एसजीआरआर पीजी कॉलेज में छात्र और छात्राओं के लिए दो-दो बूथ बनाए गए हैं। 1411 छात्र-छात्राएं अपने मत का प्रयोग करेंगे।