Nainital
सूखाताल झील के पास मंदिर के समीप मिला अधेड़ का शव, मौत की वजह ठंड से होने की आशंका !
नैनीताल: सूखाताल झील के समीप स्थित मंदिर के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मल्लीताल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए उसे शिनाख्त के लिए मोर्चरी में भेज दिया।
मृतक के शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ठंड से मौत का अंदेशा जताया जा रहा है। शव के पास किसी तरह का संघर्ष या चोट के कोई संकेत नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीओ प्रमोद कुमार ने मामले की जांच जारी होने की पुष्टि की है।
#Nainital, #SukhatalLake, #Bodyfound, #Deathduetocold, #Policeinvestigation