पौड़ी – पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैलार गांव की नदी में एक अधेड़ उम्र की महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पैलार गांव के पूर्व प्रधान हरेंद्र द्वारा पैठाणी ने थाने में सूचना दी गई कि उनके गांव के नीचे बहने वाली नदी के किनारे एक महिला का सड़ा गला शव पड़ा है।
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व महिला के शव कब्जे में लेकर महिला शव की पहचान करने की कोशिश की गई। थानाध्यक्ष पैठाणी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव का पंचनामा भरवा कर उसे जिला अस्पताल पौड़ी की मोर्चरी में रखा गया है और 72 घंटे तक शव को मोर्चरी में रखा जाएगा और आसपास के इलाकों से गुमशुदा महिला की जानकारी जुटाई जाएगी। उन्होंने बताया की शव पानी में बुरी तरह से गला हुआ है। जिससे उसकी पहचान कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है।