Uttarakhand
टोंस नदी में बही छात्रा का शव बरामद, एक महीने बाद मिली निशा…
उत्तरकाशी – तहसील मोरी क्षेत्र के अंतर्गत टोंस नदी में लापता हुई कुमारी निशा का शव आज एसडीआरएफ टीम द्वारा बरामद किया गया। यह घटना एक महीने पूर्व, 21 सितंबर 2024 को हुई थी, जब छात्रा मोरी क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के समीप नदी में बह गई थी।
आज की खोजबीन के दौरान, एसडीआरएफ की टीम ने हनोल के पास मेन्द्रथ क्षेत्र में छात्रा का शव खोजा। स्थानीय पुलिस और परिजनों ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
#MissingStudent, #TonsRiver, #BodyRecovery, #SDRF, #Investigation, #uttarkashi, #uttarakhand