Haridwar
हरिद्वार में जानलेवा हमला, हमलावर ही बना अपनी गोली का शिकार…
हरिद्वार: हरिद्वार के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले चौराहे चंद्राचार्य चौक पर शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक को मारने आए हमलावरों में से एक युवक खुद ही गोली लगने से घायल हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक, एक स्कॉर्पियो में सवार दो युवक और एक महिला एक युवक से रंजिश के चलते उसे मारने पहुंचे थे।
घटना के दौरान हमलावरों ने पहले युवक के साथ कार के अंदर मारपीट की, फिर उसे बाहर निकालकर बेरहमी से पीटा। इसी बीच, एक हमलावर ने तमंचे की बट से हमला करने की कोशिश की, लेकिन तमंचा चल गया और गोली उसी हमलावर के पैर में लग गई। गोली लगते ही वह सड़क पर बैठ गया।
घायल हमलावर को स्थानीय व्यापारियों की मदद से पकड़ा गया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच में यह आपसी रंजिश का परिणाम प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे आम जनता में भय और प्रशासन पर नाराजगी का माहौल है।
हरिद्वार जैसे धार्मिक और पर्यटन नगरी में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।
#HaridwarShooting #AttackerInjured #GunMisfireIncident #PublicAssaultHaridwar #GangRivalryNews