Kotdwar
कोटद्वार से दुगड्डा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर आया मलबा, कई घंटों से यात्री फंसे, बारिश के चलते रास्ता खोलना हुआ मुश्किल।
कोटद्वार- कोटद्वार से दुगड्डा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर भूस्खलन होने से एक बार फिर कोटद्वार का पौड़ी मुख्यालय से संपर्क कट गया है। दुगड्डा से कोटद्वार के बीच पांचवे मील के पास भारी भूस्खलन हुआ है।

जिससे सड़क दोनो ओर से बन्द हो गई है…वहीं इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…लैन्सडाउन , पोखड़ा समेत पौड़ी से आने-जाने वाले यात्री पिछले कई घण्टों से सड़क पर ही फसें हुए हैं। हालात ये हैं कि दोनो ओर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। रास्ता खोलने की कोशिश की जा रही है मगर लगातार मलबा आने के कारण रास्ता खोलना संभव नहीं हो रहा है। वही रात से ही बारिश होने की वजह से ओर ज्यादा परेशानियां हो रही है।