Politics

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिल्क्यारा रेस्क्यू की सफलता पर की ख़ुशी जाहिर, कहा यह घड़ी सभी श्रमिक बंधुओं के परिजनों के लिए आनंद की घड़ी।

Published

on

देहरादून – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग हादसे में फंसे सभी श्रमिक बंधुओं के सुरक्षित बाहर निकल आने के समाचार से मुझे अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई है। इस अभियान पर पूरे देश की निगाह लगी हुई थी। इसकी सफलता से पूरे देश ने राहत की साँस ली है। यह घड़ी सभी श्रमिक बंधुओं के परिजनों के लिए आनंद की घड़ी है। मैं उनके परिजनों को बधाई देता हूँ।

बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में फँसे इन सभी मज़दूरों को सुरक्षित निकालने में सबसे बड़ा योगदान राहत एवं बचाव कार्य में लगी सभी एजेंसियों जैसे एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, उत्तराखण्ड पुलिस तथा भारतीय सेना का है। मैं इन सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ।

प्रधानमंत्री स्वयं इस ऑपरेशन की नियमित जानकारी लेते रहे और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने मौक़े पर मौजूद रहकर इस बचाव कार्य की प्रगति पर निगाह बनाए रखी। मैं प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री धामी, केंद्रीय मंत्री और वीके सिंह  भूमिका और उनकी संवेदनशीलता की भी भरपूर सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version