Dehradun
देहरादून: धार्मिक स्थल के पास नशे को लेकर विवाद, पथराव में युवक घायल
देहरादून- देहरादून के कांवली रोड पर बुधवार रात धार्मिक स्थल के पास नशे को लेकर दो पक्षों में विवाद भड़क गया। देखते ही देखते विवाद पथराव और मारपीट में बदल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
मौके पर हालात:
शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि विवाद में एक युवक राहुल घायल हुआ। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है, जिस पर क्रास मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विवाद की गंभीरता को देखते हुए पीएसी बल की मदद सेस्थिति नियंत्रण में की।
पथराव का कारण:
कोतवाल के अनुसार, रात को दो गुटों के बीच कहासुनी हुई थी। आरोप था कि कुछ लोग धार्मिक स्थल के पास नशा कर रहे थे, जिससे मोहल्ले के लोगों ने विरोध जताया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने सड़क पर इकट्ठा होकर जमकर मारपीट की।
सुरक्षा प्रबंध:
पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त चौकसी बरतते हुए गुरुवार को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनाती की। मामले की जांच अभी जारी है।