Dehradun

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में वन पंचायत समिति गठन को लेकर बैठक…

Published

on

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज शाम कलेक्ट्रेट के ऋषिपर्णा सभागार में वन पंचायत समिति गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में वन पंचायतों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उप जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में वन पंचायतों का गठन नहीं हुआ है, उन क्षेत्रों में शीघ्र वन पंचायतों का गठन किया जाएगा। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित डीएफओ (वन विभाग अधिकारी) से अभिलेख प्राप्त करके वन पंचायतों के सदस्यों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करें।

इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने कहा कि वन पंचायत के सदस्यों को उनके अधिकारों और आमदनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया कि वन पंचायतों के गठन के बाद एक वृहद अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनपद की सभी पंचायतें और वन पंचायतें भाग लेंगी।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि वन एवं वन संपदा की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है, और इसे एक संगठित और व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करना जिला प्रशासन का कार्य है।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी कालसी गौरी प्रभात, देहरादून सदर कुमकुम जोशी, गौरव चटवाल, विकासनगर विनोद कुमार, चकराता योगेश मेहरा, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, ऋषिकेश स्मृति परमार एवं सभी तसीलदार उपस्थित रहे।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

#DistrictMagistrate, #ForestPanchayatCommittee, #RuralAreas, #AwarenessProgram, #ForestResourcesProtection

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version