Dehradun

देहरादून: खराब मौसम को लेकर अलर्ट, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को जारी किया पत्र…

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड में बदलते मौसम के मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के आधार पर प्राधिकरण ने पांच मई से लेकर सात मई तक राज्य के कई जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना जताई है।

जारी पत्र के अनुसार, पांच मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

छह व सात मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून व नैनीताल में मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। इस दौरान तेज गर्जना, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

आपदा प्रबंधन ने सभी जिलों में आईआरएस प्रणाली के तहत नियुक्त अधिकारियों और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

प्राधिकरण ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाने और भूस्खलन संभावित मार्गों पर उपकरणों की अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है।

#WeatherAlert #StormWarning #HailstormRisk #HighWinds #Travel Ban

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version