Crime

देहरादून: जाखन में कारोबारी की संदिग्ध हालात में मौत, CCTV-DVR गायब, हत्या की आशंका…

Published

on

देहरादून (जाखन): कृष्णानगर क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब सरकारी स्टेशनरी सप्लायर 54 वर्षीय अजय भटेजा उर्फ राजू का शव उनके घर में संदिग्ध हालत में मिला। वह कमरे में औंधे मुंह मृत पाए गए और उनके नाक से खून बह रहा था। कमरे के पंखे पर एक चुनरी बंधी मिली, लेकिन गले पर फंदे के कोई निशान नहीं थे, जिससे आत्महत्या की आशंका को बल नहीं मिला। घर से CCTV कैमरे और DVR गायब होने के चलते पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।

अजय भटेजा जाखन स्थित अपने घर में अकेले रहते थे। उन्होंने घरेलू कार्यों के लिए एक महिला को रखा था, जो रोज सुबह 7 से 8 बजे के बीच आती थी। सोमवार को जब वह महिला पहुंची तो मकान खुला मिला। अंदर जाने पर उसने अजय भटेजा को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा पाया और तुरंत उनकी बहन वीना को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जब जांच की, तो पाया कि पंखे पर बंधी चुनरी का कोई सीधा संबंध मृतक की स्थिति से नहीं बनता। गले पर कोई फंदे का निशान नहीं और न ही पंखे के नीचे कोई स्टूल या कुर्सी पाई गई। इसके अलावा CCTV और DVR भी गायब थे। नाक से खून निकलना इस ओर इशारा करता है कि मौत सामान्य नहीं थी। एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

घटना की तफ्तीश में यह बात भी सामने आई कि घटना के वक्त घर में एक युवक और युवती मौजूद थे। मकान के ऊपरी हिस्से में किराएदारों ने जब नीचे हलचल सुनी तो नीचे पहुंचे और दोनों को भागते हुए देखा। दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और भागते वक्त पास के घर के CCTV कैमरे में कैद हो गए।

घटना के समय मृतक का सौतेला भाई सन्नी घर के बाहर कार में बैठा था। बताया जा रहा है कि अजय ने उसे अंदर बुलाया भी था, लेकिन वह नहीं गया और मैक्स अस्पताल चला गया। पुलिस ने सन्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है और उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

अजय भटेजा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत्यु का स्पष्ट कारण नहीं बताया। विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिससे आगे की जांच में मदद मिल सके। अभी तक परिजनों की ओर से भी कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, जिससे FIR दर्ज करने में पुलिस असमंजस में है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामला पूरी तरह संदिग्ध है और कई एंगल से जांच की जा रही है। “हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता,” उन्होंने कहा। पुलिस की टीमें संदिग्ध युवक-युवती की तलाश में जुटी हैं और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

#SuspiciousDeath #MurderInvestigation #CCTVFootageMissing #PoisoningSuspected #DehradunCrimeNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version