देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय नारकोटिक्स समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नशे के प्रसार को रोकने के लिए कई अहम निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों और छात्रों को नशे की लत से बचाने के लिए नियमित जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को यह आदेश दिए गए कि दुकानों और बार में 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को शराब की बिक्री न की जाए, और सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके साथ ही पोस्टर भी चस्पा किए जाएं, जिसमें यह स्पष्ट रूप से लिखा हो कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को कोई सामान नहीं बेचा जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण करने और उनकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए, ताकि वांछितों को गिरफ्तार किया जा सके। इसके साथ ही लोगों की काउंसलिंग भी की जाए।
उन्होंने ड्रग निरीक्षक को सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि हर स्कूल में बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए एक शिक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। इसके अलावा स्कूलों में एंटी-ड्रग्स समितियां बनाई जाएं और बच्चों को इन समितियों का हिस्सा बनाया जाए। स्कूलों में मानस पोर्टल का प्रचार-प्रसार किया जाए और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर चस्पा किए जाएं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मिलावटी खाद्य पदार्थ, नकली दवाइयों, और नशे के लिए प्रयुक्त दवाओं की बिक्री पर कड़े एक्शन लेने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को इन मामलों में मुकदमे दर्ज करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर और उप जिलाधिकारी को ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधिकारियों ने बैठक में बताया कि हिस्ट्रीशीटर का एनडीपीएस प्रोफाइल तैयार किया गया है और डॉक स्कायड के माध्यम से चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, वन विभाग और समाज कल्याण से अधिकारी भी उपस्थित रहे।