Accident

Dehradun: सहसपुर में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर घायल !

Published

on

देहरादून (सहसपुर): थाना सहसपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुशहालपुर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान आजम निवासी सहसपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और जैसे ही वे खुशहालपुर पहुंचे, देहरादून से हरबर्टपुर की ओर जा रहे डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

दो घायल, अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल दो अन्य युवकों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

डंपर हादसों पर उठे सवाल

इस घटना के बाद पछवादून क्षेत्र, विशेष रूप से विकासनगर और सहसपुर में डंपरों के बढ़ते हादसों को लेकर लोगों में नाराज़गी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपर चालकों की लापरवाही और संबंधित विभागों की निष्क्रियता के चलते ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है।

#SahaspurRoadAccident #DumperHitsBike #DehradunHighwayCrash #PachwadoonAccidentNews #BikeCrashVictimsUttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version