Crime

DEHRADUN: पूर्व प्रधानाचार्य श्यामलाल गुरुजी की हत्या, शव नहर में फेंका; आरोपी पत्नी और एमबीबीएस छात्र फरार…

Published

on

देहरादून: राजकीय इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्यामलाल गुरुजी का अपहरण कर हत्या कर दी गई। गुरुजी 2 फरवरी से लापता थे और उनकी हत्या का आरोप एक महिला और उसके एमबीबीएस छात्र पति पर है। पुलिस ने महिला के कहने पर गुरुजी के शव को उसके भाई और जीजा के साथ मिलकर देवबंद स्थित साखन नहर में फेंकने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया है, जबकि महिला और उसके पति की तलाश जारी है।

घटना के बाद, 7 फरवरी को गुरुजी की बेटी निधि राठौर ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और कॉल डिटेल्स से यह खुलासा हुआ कि गुरुजी ने गीता नाम की महिला से कई बार संपर्क किया था। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि गुरुजी गीता के घर के पास गए थे, लेकिन वापसी की कोई फुटेज नहीं मिली।

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने गीता के मायके देवबंद तक पहुंचकर गीता के भाई अजय कुमार से पूछताछ की। अजय ने पुलिस को बताया कि गीता ने 2 फरवरी को फोन पर उन्हें बताया था कि उसने अपने पति के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की है। इसके बाद, अजय और उनके जीजा धनराज चावला ने शव को देवबंद लाकर नहर में फेंका।

पुलिस ने आरोपियों धनराज और अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गीता और उसके पति हिमांशु चौधरी की तलाश की जा रही है। हिमांशु एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।

आरोपियों ने गुरुजी की मोटरसाइकिल को 4 फरवरी को आईएसबीटी के पास खड़ा कर दिया था और उसकी नंबर प्लेट को तोड़कर झाड़ियों में फेंक दिया, ताकि यह लगे कि गुरुजी मोटरसाइकिल छोड़कर कहीं चले गए थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल और नंबर प्लेट बरामद कर ली है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

#RetiredPrincipal #KidnappingandMurder #MissingMBBSStudent #SuspectWoman #BodyFoundinCanal

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version