Crime
देहरादून: आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद !
देहरादून: आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर दून पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजपुर स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी (इम्पोर्टेड) शराब का जखीरा बरामद किया है। यह कार्रवाई एसएसपी दून की गोपनीय और सटीक जानकारी के आधार पर की गई।
पुलिस ने फ्लैट से कुल 16 पेटी (181 बोतलें) इम्पोर्टेड शराब की बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। इस अवैध शराब के जखीरे का चुनावी गतिविधियों पर असर डालने की आशंका जताई जा रही है, खासकर शराब के अवैध वितरण के संदर्भ में।
#DehradunPolice, #ImportedLiquorSeizure, #SSPDehradun, #ElectionVigilance, #IllegalLiquorSmuggling