Dehradun
देहरादून: नाबालिग की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम से नहीं हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी…
देहरादून: देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को घटना की सूचना 28 अप्रैल की रात को मिली, जिसके बाद नाबालिग का पोस्टमॉर्टम कराया गया। लेकिन रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, जिसके चलते डॉक्टरों ने मृतका का बिसरा प्रिजर्व कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका ने 26 अप्रैल को विषैला पदार्थ खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर उसके भाई ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान 27 अप्रैल की रात उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले की रहने वाली थी और देहरादून में अपने परिवार के साथ झुग्गी में रहती थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हालांकि, रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने से डॉक्टरों ने फॉरेंसिक जांच के लिए मृतका का बिसरा सुरक्षित रखा है।
थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि परिजनों ने एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके घर में मृतका घरेलू कार्य करती थी। परिजनों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति के कारण ही बच्ची ने जहरीला पदार्थ खाया। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले में मृतका के परिजनों, संबंधित व्यक्ति और अन्य संभावित गवाहों से पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
#MinorGirlDeath #SuspiciousCircumstances #DehradunIncident #PostmortemReport #FIRFiled