big news

देहरादून : नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चला रहे 157 पहुंचे हवालात, 1471 वाहनों के किए गए चालान

Published

on

Dehradun News : नए साल पर शराब पीकर सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों को देहरादून पुलिस ने सबक सिखाया है। दून पुलिस ने ऐसे 157 लोगों को हवालात पहुंचाया। तो वहीं 1471 वाहनों के चालान किए गए।

नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चला रहे 157 पहुंचे हवालात

देहरादून पुलिस नए साल पर एक्टिव मोड में नजर आई। इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर सड़क पर वाहन दौड़ाने वालों को सबक सिखाते हुए कई को हवालात पहुंचा तो कई के चालान किए। नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चाल रहे 157 लोगों को पुलिस ने हवालात में बंद किया। हालांकि सभी को पुलिस ने कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया था।

Dehradun में 1471 वाहनों के किए गए चालान

नए साल पर परिवहन विभाग ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर नकेस कसते हुए 1471 वाहनों का चालान किया। इसके साथ ही परिवहन विभाग ने 118 वाहनों को सीज भी किया। देहरादून के साथ ही हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में भी चेकिंग अभियान चलाया गया और एल्कोमीटर से वाहन चलाने वालों की जांच की गई।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों को हवालात में मनाना पड़ा नया साल

पुलिस की चेकिंग के दौरान 157 लोग शराब पीकर वाहन चलाते मिले। इन सभी को अपना नया साल हवालात में मनाया पड़ा। पुलिस के मुताबिक गढ़वाल मंडल के सभी चार जिलों में से सबसे ज्यादा लोग देहरादून से गिरफ्तार हुए। बता दें कि Dehradun से 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

हरिद्वार में हुए सबसे ज्यादा चालान

नए साल की पूर्व संध्या और नए साल पर सबसे ज्यादा चालान हरिद्वार में हुए। हरिद्वार में 350 वाहनों का चालान किया गया। जबकि देहरादून में 292 वाहनों के चालान किए गए, 20 वाहनों को सीज किए गए। इसके साथ ही विकासनगर में 151, ऋषिकेश में 213, रुड़की में 346 और टिहरी में 81 वाहनों के चालान किए गए। जबकि ऋषिकेश में 14 वाहन तो हरिद्वार रूड़की और टिहरी में 83 वाहन सीज किए गए।

Dehradun News : FAQs

Q1. नए साल पर देहरादून पुलिस ने कितनों को शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा?
नए साल पर देहरादून पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के 157 लोगों को गिरफ्तार किया।

Q2. क्या शराब पीकर वाहन चलाने वालों को जेल भेजा गया?
सभी 157 लोगों को कुछ समय के लिए हवालात में रखा गया, बाद में कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया

Q3. नए साल पर कुल कितने वाहनों के चालान किए गए?
नए साल पर परिवहन विभाग ने कुल 1471 वाहनों के चालान किए।

Q4. कितने वाहनों को सीज किया गया?
नियमों का उल्लंघन करने पर 118 वाहनों को सीज किया गया।

Q5. सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां किस जिले से हुईं?
गढ़वाल मंडल में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां देहरादून जिले से हुईं, जहां 78 लोग पकड़े गए।

Q6. सबसे ज्यादा चालान किस जिले में किए गए?
नए साल पर सबसे ज्यादा चालान हरिद्वार में 350 वाहनों के किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version