Dehradun
क्रिसमस और नए साल को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द, नहीं ले पाएंगे अवकाश
Dehradun News : देहरादून और मसूरी में क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और नए साल के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को अनावश्यक छुट्टी पर रोक लगा दी है।
Table of Contents
क्रिसमस और नए साल को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक Mussoorie और देहरादून का रूख कर रहे हैं। जिसके चलते यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी भीड़ के चलते स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस और नव वर्ष पर देहरादून जिले में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है। ऐसे में जिले के सभी अस्पतालों को ये निर्देश दिए गए हैं कि मेडिकल स्टाफ को अनावश्यक छुट्टी ना दी जाए। ताकि अस्पताल पूरी क्षमता से काम कर सकें।

बहुत जरूरी होने पर ही मिलेगी छुट्टी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि बहुत ज्यादा जरूरी काम होने पर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टी स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी अस्पतालों को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को दुरूस्त रखने को कहा गया है।
मसूरी स्थित सरकारी अस्पतालों पर फोकस
क्रिसमस के साथ ही नए साल के जश्न के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक Mussoorie पहुंचते हैं। ऐसे में मसूरी स्थित सरकारी अस्पतालों पर फोकस किया गया है। सीएमओ के मुताबिक मसूरी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक इमरजेंसी में डॉक्टर की ड्यूटी लगाने को कहा गया है।