big news
देहरादून में दीवार तोड़कर घर में घुसा तेज रफ्तार वाहन, टक्कर से घर में बैठी डेढ़ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
Dehradun News : राजधानी देहरादून से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार वाहन दीवार तोड़कर घर के अंदर घुस गया। वाहन की टक्कर से घर के अंदर बैठी डेढ़ साल की मासूम की मौत हो गई।
Table of Contents
देहरादून में दीवार तोड़कर घर में घुसा तेज रफ्तार वाहन
देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में एक तेज रफ्तार वाहन दीवार तोड़कर घर में घुस गया। इस हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे अपने घर के अंदर बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन उनके घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया।
टक्कर से घर में बैठी डेढ़ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
वाहन ने डेढ़ वर्षीय बच्ची ताशी गुप्ता और वेदांश (16) को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बच्चे घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने डेढ़ साल की ताशी गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जीप चालक है स्थानीय भाजपा नेता का भतीजा
मिली जानकारी के मुताबिक जीप चालक स्थानीय भाजपा नेता का भतीजा बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है जबकि आरोपी चालक मौके से फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाल रहा है कि बच्ची के पिता इंजीनियर हैं और वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।