Dehradun
देहरादून में चलती बस में अचानक लगी आग, बस में बैठे छात्रों में मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
Dehradun : राजधानी देहरादून में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती बस में आग लग गई। अचनाक बस में आग लगने से बस में सवार छात्रों में हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर-ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Table of Contents
Dehradun में चलती बस में अचानक लगी आग
राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में आज सेंट ज्यूड चौक पर एक प्राइवेट बस में आग लग गई। जिस से बस में अंदर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने आस-पास मौजूद लोगों की मदद से बस के अंदर से छात्रों को बाहर निकाला।
तमिलनाडु से ऑल इंडिया टूर पर आए थे छात्र
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जिस बस में आग लगी वो तमिलनाडु से ऑल इंडिया टूर आई थी। जिसमें टूर पर आए करीब 40 छात्र थे। पुलिस कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।