Dehradun
Dehradun police action: ढोल की थाप पर जिले से बाहर निकाला ज़मीन घोटाले का आरोपी
Dehradun police action
देहरादून: एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रेमनगर पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी और अन्य मामलों में लिप्त आदतन अपराधी कमल पुत्र पदम सिंह को जिले से बाहर कर दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि कमल के खिलाफ थाना प्रेमनगर समेत देहरादून के अन्य थानों में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं….जिनमें ज़मीन से जुड़े कई गंभीर धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं।
कमल की लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 3(1) के तहत रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को भेजी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने कमल को 6 महीने के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया। आदेश के पालन में आज पुलिस ने कमल को ढोल बजाकर अशारोड़ी बॉर्डर तक ले जाकर जिले की सीमा से बाहर कर दिया।
एसएसपी देहरादून का साफ संदेश है कि देहरादून को अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनने देंगे! जनता की सुरक्षा और शहर को अपराध मुक्त रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।