Crime

देहरादून पुलिस ने सहसपुर में 4 ठगों को गिरफ्तार, 27 डेबिट कार्ड और हथियार बरामद….

Published

on

देहरादून : देहरादून पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान एक ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सुमित, रमेश, विकास और मोनू शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से 27 डेबिट कार्ड, 1 तमंचा, 2 खुखरी, 1 चाकू, 2 मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी ATM से पैसे निकालने आए लोगों को ठगकर उनके कार्ड बदलते थे और फिर उन कार्ड्स से धनराशि निकाल लेते थे। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे देहरादून में स्थित बैंकों के ATM और ज्वेलरी शॉप्स में चोरी की योजना बना रहे थे।

गिरोह का मुख्य आरोपी संजय है, जो पहले भी ATM फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने संजय की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की उम्मीद है। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

देहरादून पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ATM का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

 

 

Advertisement

 

#DehradunPolice #ThugGang #ATMFraud #Arrest #Sahaspur #DebitCardTheft #ATMScam #CrimeNews #Dehradun #PoliceAction #JewelryShopTheft #Debit’sCard #SanjayTheft #IndiaNews #CriminalsArrested

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version