Dehradun

देहरादून पुलिस का स्ट्रीट क्राइम पर बड़ा एक्शन, स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं का खुलासा — तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार |

Published

on

देहरादून :  पटेलनगर क्षेत्र में हाल ही में हुई स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं का देहरादून पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीने गए मोबाइल फोन, पर्स तथा चोरी के तीन दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

घटनाएं और एफआईआर का विवरण

  • पहली घटना 11 मई को उस समय घटी जब वादिनी श्रीमती पूजा खुराना अपने बच्चे को स्कूल से लेने जा रही थीं। कारगी चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया, जिसमें मोबाइल फोन और नगदी मौजूद थी। इस संबंध में मु0अ0सं0-206/2025, धारा 309(4) BNS के तहत केस दर्ज किया गया।

  • दूसरी घटना भी 11 मई को ही हुई, जब श्रीमती मकेश कौर निरंजनपुर मंडी में सब्जी खरीद रही थीं। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका पर्स, जिसमें एक आईफोन और नकदी थी, चोरी कर लिया। इस पर मु0अ0सं0-209/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्यवाही

घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर में दो विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुराने अपराधियों से मिलान करते हुए संदिग्धों की पहचान की। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

12 मई को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:

  • अश्वनी पुत्र जय प्रकाश और आशीष सक्सैना पुत्र खुशालीराम को पाम सिटी के पास से

  • विकास चौहान पुत्र विनोद चौहान को लालपुल क्षेत्र से

गिरफ्तार आरोपियों से छीने गए मोबाइल फोन, नगदी तथा तीन चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए गए। पुलिस ने खुलासा किया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और उसी की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अपराधों में प्रयुक्त बाइक भी नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से चोरी की गई थी।

बरामद सामान का विवरण 

भियुक्त अश्वनी व आशीष से:

  • एक ओप्पो मोबाइल

  • मोटरसाइकिल (UK07BM-4605) – थाना नेहरु कॉलोनी

  • स्कूटी एक्टिवा (UK07AZ-1989) – थाना नेहरु कॉलोनी

  • स्प्लेंडर बाइक (बिना नंबर) – थाना रायवाला

अभियुक्त विकास चौहान से:

  • एक मोबाइल iPhone X

  • नकद ₹14,500

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1. अश्वनी (26 वर्ष) पुत्र जय प्रकाश, निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून

  2. आशीष सक्सैना (21 वर्ष) पुत्र खुशालीराम, निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून

  3. विकास चौहान (22 वर्ष) पुत्र विनोद चौहान, निवासी लोहियानगर, पटेलनगर, देहरादून

पूछताछ में खुलासे

अश्वनी ने कबूल किया कि उन्होंने अपने साथी आशीष के साथ मिलकर महिला से पर्स छीना था, जिसमें मोबाइल और कुछ नगदी मिली थी, जिसे नशे पर खर्च कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वाहन नेहरु कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों से चोरी किए गए थे और उन्हें दूसरे राज्यों में बेचने की योजना थी।

पुलिस टीमों की सराहनीय भूमिका 

टीम 1:

  • उ0नि0 मुकेश थलेड़ी

  • हे0का0 मनोज कुमार

  • कानि0 विपिन कुमार

  • कानि0 अरविंद बर्त्वाल

  • कानि0 आबिद अली

टीम 2:

  • उ0नि0 प्रमोद शाह (चौकी प्रभारी, बाजार)

  • अ0उ0नि0 बिजेंद्र सिंह

  • कानि0 राजीव कुमार

  • कानि0 जितेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version