Crime
देहरादून पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान, महिला तस्कर को गिरफ्तार कर 25 ग्राम स्मैक बरामद…..
देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए आदेश दिए थे।
इसी क्रम में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, 6 जनवरी 2025 को बायपास फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिला तस्कर मीना बेगम पत्नी नूर हसन निवासी ग्राम कोट कादर, थाना नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश को 25 ग्राम अवैध स्मैक (जिसकी अनुमानित कीमत ₹7,50,000 है) के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्ता के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी पर मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में अभियुक्ता ने स्वीकार किया कि वह नजीबाबाद से स्मैक लेकर देहरादून आई थी, और उसे देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को बेचने का इरादा था।
पुलिस ने महिला तस्कर से और पूछताछ की, जिससे कुछ अन्य नशा तस्करों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस अब इन तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है।