Accident

देहरादून: मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास हुई सड़क दुर्घटना, चार घायल !

Published

on

देहरादून: देर रात थाना नेहरू कॉलोनी को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई है और एक दुर्घटना घटित हुई है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी और चौकी प्रभारी जोगीवाला अपने दल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

मौके पर एक कार डिवाइडर पर बिजली के खंभे से टकराई हुई थी, जिसमें तीन व्यक्ति घायल अवस्था में फंसे हुए थे। वहीं, एक बाइक सवार सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा था।

पुलिस ने बाइक सवार को तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से कैलाश हॉस्पिटल भेजा। वहीं, घटनास्थल पर राहगीरों की मदद से कार में फंसे तीन घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें भी कैलाश हॉस्पिटल भेजा गया।

स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि बुलेट बाइक (UK07FR580) माजरी मोहकमपुर से सर्विस लेन होते हुए रिस्पना की ओर आ रही थी। जैसे ही बाइक सवार सर्विस लेन से हाईवे पर आया, उसी समय हरिद्वार की ओर से आ रही कार (UK07FW6123) जो मोहकमपुर फ्लाईओवर से उतर रही थी, बाइक से टकराई। इस टक्कर के बाद कार अनियंत्रित हो गई और दाहिनी साइड स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। घायलों का इलाज जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

#CarAccident, #MotorcycleCollision, #InjuredVictims, #TrafficIncident, #PoliceInvestigation

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version