Dehradun
सावधान ! देहरादून में जमीन की खरीद-फरोक्त में हो रही धोखाधड़ी, 2 मामले आए सामने
DEHRADUN: थाना नेहरु कॉलोनी में जमीन को लेकर धोखाधड़ी के दो मामले, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की
मुख्य बिंदु
देहरादून (DEHRADUN): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dehradun property scam रिटायर्ड अधिकारी से 63 लाख रुपये की ठगी
पहले मामले में नेशविला रोड निवासी जयकृत सिंह, जो सर्वे ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, ने पुलिस को बताया कि वो देहरादून में जमीन खरीदना चाहते थे। इसी दौरान 4 सितंबर 2023 को उनकी मुलाकात प्रदीप सकलानी नाम के एक व्यक्ति से हुई। आरोपी ने अजबपुर कला में 241 वर्ग मीटर जमीन और उसके डाक्यूमेंट्स भी दिखाए, जिससे पीड़ित को उस पर भरोसा हो गया।
इसके बाद 1 अक्टूबर 2023 को गवाह की मौजूदगी में करीब 74 लाख 71 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में कुल 63 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। लेकिन, रकम लेने के बाद आरोपी लगातार रजिस्ट्री टालता रहा।
जांच में सामने आई आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि
जब काफी समय तक रजिस्ट्री नहीं हुई तो पीड़ित ने जानकारी जुटाई, जिसमें पता चला कि आरोपी प्रदीप सकलानी पहले से ही कई मामलों में वांछित है और जमानत पर बाहर है। इसके बाद पीड़ित ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में महिला समेत दो आरोपियों पर केस दर्ज
इसके आलावा दूसरे मामले में केदारपुरम निवासी कैलाश चंद जोशी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने जमीन खरीदने के लिए अजबपुर कला निवासी राजेश देवी और उसके पति अशोक कुमार से संपर्क किया था। आरोपियों ने केदारपुरम में एक प्लॉट दिखाकर उनसे 33 लाख 44 हजार रुपये ले लिए।
पैसे लेने के बाद जमीन किसी और को बेच दी
कुछ समय बाद आरोपियों ने जमीन के दाम बढ़ाने की बात कही और बाद में पता चला कि वही प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति को 27 लाख रुपये में बेच दिया गया है। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। पुलिस ने इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।