Dehradun

देहरादून के डीएम और एसएसपी ने दुपहिया वाहन में बैठकर लिया शहर का जायजा, ताबड़तोड़ निरीक्षण जारी

Published

on

देहरादून – देहरादून के डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने दुपहिया वाहन में बैठकर शहर का जायजा लिया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं, जिलाधिकारी खुद ही दुपहिया वाहन चला रहे हैं और एसएसपी उनके पीछे बैठे हैं। जिलाधिकारी ने अपने इस भ्रमण के दौरान शहर के विभिन्न चौराहों और क्षेत्र का जायजा लिया और मौके पर ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि कई जगहों पर खराब सड़कों की शिकायत आती रही हैं। बरसात के मौसम में कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी देखने को मिलती है। ट्रैफिक की स्थिति को भी नजदीक से जानने और समझने की जरूरत है, ताकि उसमें ट्रैफिक जाम की समस्या में सुधार लाया जा सके। इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने मौके का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version