Uttarakhand
सोनम वागंचुक को जेल से रिहा करने की मांग, गोमुख ग्लेशियर लेडी ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग को लेकर ग्लेशियर लेडी शान्ति ठाकुर ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि सोनम वागंचुक जो एक कुशल शिक्षक, इंजीनियर, कुशल वैज्ञानिक, कुशल पर्यावरणविद् है जिन्होंने देश ही नहीं अपितु सम्मपूर्ण विश्व में भारत वर्ष का नाम रोशन किया है।
सोनम वागंचुक को जेल से रिहा करने की मांग
सोनम वागंचुक को जेल से रिहा करने की मांग को लेकर गोमुख ग्लेशियर लेडी ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कुशल व देश के गौरव को बढ़ाने वाले व्यक्ति सोनम वागंचुक को भारत सरकार द्वारा NSA (नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट) के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है, जो कि निश्चित रूप से बेहद सोचनीय, गम्भीर व निंदा जनक घटना है। जो व्यक्ति कई वर्षों से देश की उन्नति के लिए कार्य कर रहा है और अपने क्षेत्र की जनता के हितों की लड़ाई निश्चित ही अहिंसा पूर्वक लड रहे हैं। उन्हें आज NSA (नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट) जैसे देशद्रोही शब्द के साथ गिरफ्तार करना देश के प्रत्येक नागरिक की उस देशभक्ति, समर्पण, पर्यावरण के प्रति अपनी निष्पक्ष भावना व त्याग का अपमान हैं।
भारत में हर किसी को है अपने मुद्दों को रखने का पूर्ण अधिकार
भारतवर्ष एक लोकतांत्रिक देश है, जहां प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात बोलने व अपने क्षेत्र के विकास के प्रति आवाज उठाने प्रदेश व राष्ट्रहित में कार्य करने व मुद्दों को रखने का पूर्ण अधिकार रखता है। जो राष्ट्र के संविधान के मौलिक अधिकारों में से एक अधिकार प्रति व्यक्ति के है। अगर इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र, शिक्षा, पर्यावरण आदि संरक्षण व बेहतर बनाने की बात रखेगा। जिसके बदले सरकार द्वारा ये परिणाम दिया जाएगा, तो लोकतंत्र व मौलिक अधिकारों का क्या फायदा ? क्यों इस प्रकार से उस व्यक्ति को जेल में बड़े इल्जाम के साथ बन्द कर दिया गया है। उन्होंने जल्द से जल्द उन्हें रिहा करने की मांग की है।