Kotdwar
कालागढ़ में सिंचाई विभाग की केंद्रीय कॉलोनी में ध्वस्तीकरण का सिलसिला शुरू, 72 भवन ध्वस्त !
कालागढ़: कालागढ़ इलाके में सिंचाई विभाग की केंद्रीय कॉलोनी में खाली पड़े भवनों को ध्वस्त करने का कार्य शुरू हो गया है। प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में फिलहाल 72 भवनों को ध्वस्त करने का फैसला लिया है।
यह कदम रामगंगा बांध परियोजना के लिए वन विभाग से ली गई भूमि को वापस लौटाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। भूमि का पुनः कब्जा वन विभाग को सौंपने की प्रक्रिया के तहत प्रशासन ने यह कार्यवाही शुरू की है।
वहीं, सैकड़ों परिवार अब भी इन भवनों में निवास कर रहे हैं। प्रशासन ने सभी निवासियों को नोटिस जारी कर उन्हें घर खाली करने की मोहलत दी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन परिवारों के लिए क्या वैकल्पिक व्यवस्था करता है।
#KalagarhDemolition, #RamgangaDamLand, #ForestDepartmentLandTransfer, #BuildingEvictionNotices, #UttarakhandInfrastructureProjects