Haridwar

मनसा देवी और चंडी देवी जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालु ध्यान दें, ये अपडेट जानना है आपके लिए जरूरी !

Published

on

हरिद्वार: मनसा देवी और चंडी देवी रोपवे सेवा की वार्षिक मेंटेनेंस के कारण ये दोनों रोपवे क्रमवार एक पखवाड़े तक बंद रहेंगे। रोपवे सेवा संचालित करने वाली कंपनी उषा ब्रेको की ओर से जारी सूचना के अनुसार, चंडी देवी रोपवे 9 से 14 दिसंबर तक बंद रहेगा, जबकि मनसा देवी रोपवे 2 से 7 दिसंबर तक बंद रहेगा।

इस वार्षिक बंदी के दौरान रोपवे सेवा बंद होने से प्रतिदिन लगभग 2,000 से 6,000 यात्री प्रभावित होंगे। खासतौर पर उन यात्रियों को समस्या होगी जो चलने में असमर्थ होते हैं और माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

उषा ब्रेको कंपनी के रीजनल मैनेजर मनोज डोबाल ने कहा कि मेंटेनेंस कार्य के कारण होने वाली असुविधा के लिए कंपनी खेद व्यक्त करती है। उन्होंने बताया कि इस मेंटेनेंस कार्य के दौरान किसी प्रकार की क्षति से बचने के लिए यह कार्य जरूरी है। दोनों मंदिरों के रोपवे सेवा का मेंटेनेंस दो शिफ्ट में किया जाएगा, जिसके कारण एक बार मनसा देवी और एक बार चंडी देवी की रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से बाधित किया जा रहा है।

 

 

 

 

#MansaDeviRopeway, #ChandiDeviRopeway, #AnnualMaintenance, #UshaBreco, #HaridwarTravelDisruption

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version