Crime
बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में डीजीपी अभिनव कुमार सख्त, कहा हत्याकांड का जल्द खुलासकर अपराधियों को दी जाएगी कड़ी से कड़ी सजा।
देहरादून – उधम सिंह नगर के गुरुद्वारे में बाइक पर आए बदमाशों ने प्रसिद्ध कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अभिनव कुमार भी सख्त दिखाई दे रहे है और घटना की पल पल की अपडेट ले रहे है। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय से डीजीपी ने जांच के लिए SIT टीम का गठन कर दिया है जिसमे एसटीएफ के साथ स्थानीय पुलिस के अधिकारी रहेंगे। साथ ही टीम को निर्देश दिए है की इस हत्याकांड को प्राथमिकता के साथ लेकर गहनता से जाँच की जाए। हत्या के पीछे कोई बड़ी ताकत है तो उसका भी पर्दाफाश किया जाएगा। साथ ही घटना के सम्बन्ध में केन्द्रीय एजेंसियों के साथ भी मिलकर काम किया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नही है और किसी भी कीमत पर इस हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नही जाएगा जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा।