Dehradun
डीजीपी अभिनव कुमार ने सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा, गृह मंत्री का दौरा नजदीक !
देहरादून – गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर आने वाले हैं। इस अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। मंगलवार को कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री शाह उत्तराखंड में नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर (एनकॉर्ड) की समीक्षा करेंगे। इस दौरान नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई की समीक्षा भी की जाएगी, और राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी। उनके दौरे में उत्तरकाशी की यात्रा भी शामिल है, जहां वे वाइब्रेंट विलेज का दौरा करेंगे।
कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गृह मंत्री की प्रस्तावित समीक्षा बैठकों की तैयारी को समय से पूरा करने का आग्रह किया। बैठक में ब्रीफिंग और रिहर्सल के लिए भी समयबद्धता बनाए रखने की आवश्यकता बताई गई।
इस बैठक में एडीजी इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, आईजी मुख्यालय विम्मी सचदेवा, आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे, आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल और एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गृह मंत्री के इस दौरे से राज्य में नशे के खिलाफ की जा रही कोशिशों को मजबूती मिलने की उम्मीद है और इससे स्थानीय प्रशासन को भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे।
#AmitShah, #Uttarakhand, #NarcoticsCoordinationCenter , #NCORD, #DrugFree, #SecurityArrangements