Almora

भुवनेश्वर में कमाल कर गए उत्तराखंड के शटलर, जीते गोल्ड और दो और मेडल!

Published

on

अल्मोड़ा: Dhruv Rawat and Suraj – भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 8 से 15 जुलाई तक आयोजित अखिल भारतीय सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के शटलरों ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए।

अल्मोड़ा के पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने पुरुष डबल्स में आसाम के सूरज गाला के साथ जोड़ी बनाकर जबरदस्त खेल दिखाया। सेमीफाइनल में केरला के अरुण जॉर्ज और संजीत एस की जोड़ी को 22-20 और 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में तमिलनाडु के नितिन एचवी और वेंकट हर्षवर्धन आरएन की जोड़ी को 21-12 और 21-14 से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

इसके अलावा मिक्स डबल्स में ध्रुव रावत ने आंध्र प्रदेश की मनीषा के साथ खेलते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और कांस्य पदक हासिल किया।

वहीं पौड़ी की आन्या बिष्ट और पिथौरागढ़ की एंजल पुनेरा की जोड़ी ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। सेमीफाइनल में कर्नाटक की शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट को 18-21, 21-19 और 24-22 से हराकर फाइनल में पहुंची। हालांकि फाइनल में तमिलनाडु की श्रेया बाला जी और दीप्ति एस से कड़े मुकाबले में 13-21, 21-18 और 21-19 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैट्रन अशोक कुमार, अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोच डीके सेन, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल समेत सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई और खिलाड़ियों को बधाई दी।

यह भी पढ़े…..ATUL IIT MADRAS SUCCESS STORY: केदारनाथ में खच्चर चलाने वाला अतुल अब पढ़ेगा IIT मद्रास!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version