Uttar Pradesh
पंचायती जमीन की बोली के दौरान विवाद, सरपंच पर भरी पंचायत में दागी गोलियां !
खडूर साहिब/पंजाब: खडूर साहिब से चार किमी दूर स्थित गांव गगड़ेवाल में पंचायती जमीन की बोली के दौरान विवाद गहरा गया, जब आरोपी गुरजीत सिंह ने पंचायत में सरपंच हरभजन सिंह पर रिवॉल्वर से गोलियां दाग दी। इस घटना में सरपंच बाल-बाल बच गए। घटना के बाद थाना वेरोवाल में एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि आरोपी फरार है।
किसान हरी सिंह के अनुसार, गांव में 23 किले पंचायती जमीन पर बोली लगाई जा रही थी, जिसमें सरपंच हरभजन सिंह और अन्य ग्रामीण मौजूद थे। गुरजीत सिंह ने साढ़े 13 लाख में बोली दी, लेकिन हरी सिंह ने इसे अस्वीकार कर दिया और कहा कि इस बार गुरजीत सिंह को ही ठेका दे दिया जाए। इसके बाद गुरजीत सिंह और हरी सिंह के बीच कहासुनी हो गई, और तैश में आकर गुरजीत सिंह ने हरी सिंह से कहा कि पिछले साल भी उसे जमीन दी गई थी, और इस बार भी वह जीत चुका है।
इस पर सरपंच हरभजन सिंह ने गुरजीत सिंह को अपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने से मना किया, लेकिन गुरजीत सिंह ने सरपंच से धक्का-मुक्की की और अपने साथी कश्मीर सिंह से रिवॉल्वर निकालकर सरपंच पर दो गोलियां चला दीं। सरपंच ने भागकर अपनी जान बचाई।
#Panchayatilanddispute, #Gunshotattackonsarpanch, #KhadurSahibnews, #Landauctioncontroversy, #FIRregisteredinshootingincident